देशभक्ति / सुविचार / प्रेम / प्रेरक / माँ / स्त्री / जीवन

पत्ता गोभी (नज़्म)

मिरे दर पर हुजूम में,
साथी कोई पुराना आया हैं।
आज़ीज़ों की बज़्म में,
क़त्ल का फ़रमान आया हैं।

मोहब्बत के खेल में,
जाम तिरा ख़्याल आया हैं।
अर्ज़ कोई इरसाद हुई,
मासूम का अंत आया हैं।

तिरे पत्तों की देख जवानी,
बज़्म में इश्क़ आया हैं।
क्यूँ कर मुझें तिरे गोल
मुखड़ें पर रहम आया हैं।

सिहर उठी वो देख तिमिर,
क्यूँ तू मिलने आया हैं।
आँचल मिरा उतारने कोई,
बनके दुशासन आया हैं।

मोहब्बत का रंग भरने,
बज़्म में साक़ी आया हैं।
बहिश्त से फ़रिश्ता कोई,
लेके मिरा नाम आया हैं।

मुंतज़िर लबों पे शराब,
गोया मिरा काल आया हैं।
अज़ीज़ों की बज़्म में,
क़त्ल का फ़रमान आया हैं।।


लेखन तिथि : अक्टूबर, 2020
            

रचनाएँ खोजें

रचनाएँ खोजने के लिए नीचे दी गई बॉक्स में हिन्दी में लिखें और "खोजें" बटन पर क्लिक करें