देशभक्ति / सुविचार / प्रेम / प्रेरक / माँ / स्त्री / जीवन

फिर भी मुस्कुरा दिया (कविता)

ग़म थे ज़माने भर के,
फिर भी मुस्कुरा दिया।
फूल होने का,
फ़र्ज़ अदा किया।

काग़ज़ और पैन का,
समझोता टूटा।
लिखता वो,
काग़ज़ की नापसन्दगी का।
चलती है लेखनी,
रक्त से अपने।
सब ओर टूटे सपने।

सपनों के मृत शरीर,
रातों का जागना,
दफ़न कितने क़िस्से,
जिन में चेतना आती है रात को।

और मन अकेला सहता,
उन सिसकती लाशों को,
सहला के देखता।
वह वाकई मृत थी,
बस श्वास शेष था।

आँखों में शून्यता का,
शून्य भर दिया।

ग़म थे ज़माने भर के,
फिर भी मुस्कुरा दिया।


लेखन तिथि : 13 अप्रैल, 2024
            

रचनाएँ खोजें

रचनाएँ खोजने के लिए नीचे दी गई बॉक्स में हिन्दी में लिखें और "खोजें" बटन पर क्लिक करें