देशभक्ति / सुविचार / प्रेम / प्रेरक / माँ / स्त्री / जीवन

फूल मत फूलन बनो तुम (कविता) Editior's Choice

मैं नहीं कहता कभी ये
कामिनी, कमनीय हो तुम!
या सुमुखि मानो
गुलाबों की तरह रमणीय हो तुम!

तुम वही हो जो कि
चढ़कर के हिमालय जीत लेतीं।
तुम वही हो जो कि
सागर का भी सीना चीर देतीं।
तुम वही हो जो कि
घूँघट को ही ख़ुद परचम बनातीं।

बेवजह चलते हुए भी
यूँ किसी से मत लड़ो तुम।
ग़लतियाँ भी चीज़ हैं कुछ
उनको भी समझा करो तुम।

आदमी के वेश में कुछ भेड़िये भी हैं यहाँ पर
इसलिए आगाह कर दूँ,
फूल मत; फूलन बनो तुम!


लेखन तिथि : 12 अक्टूबर, 2022
            

रचनाएँ खोजें

रचनाएँ खोजने के लिए नीचे दी गई बॉक्स में हिन्दी में लिखें और "खोजें" बटन पर क्लिक करें