देशभक्ति / सुविचार / प्रेम / प्रेरक / माँ / स्त्री / जीवन

पिता (कविता)

है पिता ही, जो कभी सपनों को मरने नहीं देता।
हालात कितने भी हों विपरीत, मगर डरने नहीं देता।।

लाख मुसीबतों में भी, मैंने पिता को हँसते देखा है।
बिना पिता के बच्चों को, तरसते देखा है।।

पिता के होते जीवन की, हर मुसीबत आसान है।
पिता के होते अपना, हर एक सामान है।।

मेरे पापा मेरा हौसला, मेरी ताकत, मेरा जुनून हैं।
मेरे पापा ही हैं मेरी दुनियाँ, पापा से ही सुकून है।।

मेरी ख़ुशी की ख़ातिर पापा ने, अपनी ख़ुशी छोड़ी है।
मुझ पर हैं बेशुमार कपड़े, पापा पर एक जोड़ी है।।

कितने गिनाऊँ त्याग पिता के, बच्चों की ख़ातिर।
दुखाते हैं दिल पिता का, वे होते हैं शातिर।।

मैं पिता के एहसानों का क़र्ज़, चुका नहीं सकता।
पिता से ही हूँ मैं, दिल उनका दुखा नहीं सकता।।

शाम-सवेरे शीश झुकाऊँ, पिता आपके चरणों में।
पुत्र होने का फ़र्ज़ निभाऊँ, पिता आपके चरणों में।।

हर जन्म में मिलो पिताजी, है मेरा अरमान यही।
हर क़दम पर राह दिखाना, है मेरा अरमान यही।।


लेखन तिथि : 14 मई, 2021
            

रचनाएँ खोजें

रचनाएँ खोजने के लिए नीचे दी गई बॉक्स में हिन्दी में लिखें और "खोजें" बटन पर क्लिक करें