देशभक्ति / सुविचार / प्रेम / प्रेरक / माँ / स्त्री / जीवन

प्रेम की फ़सल (कहानी)

वक़्त के साथ सोहन भी बड़ा हो रहा था, जिस क़बीले में वो रहता था।
वहाँ अक्सर लड़ाई-झगड़ा, गाली-गलौज लोग एक दूसरे को बिल्कुल नहीं भाते थे।
आपस मे कभी मिलकर नही रहते थे।

इक रोज़ एक साधु उसके क़बीले में भिक्षा माँगने आए।साधु के चेहरे पर सूर्य सा तेज़, वाणी शहद से भी मीठी, एक हाथ मे कमण्डल और दूजे में माला लिए, कंधों पर कुछ सामान रखे हुए थे।
जैसे ही साधु ने आवाज़ लगाई भगवान के नाम पर साधु को कुछ भिक्षा दे दे। भगवान आपका भला करेगा। आपके बच्चे सदा सुखी रहें। माँ लक्ष्मी आप पर सदा सहाय करें।
अंदर से आबाज़ आती है-घर में कोई नहीं है और कहीं देखो।

साधु ने दूसरे द्वारे पर जाकर आवाज़ दी भगवान के नाम पर साधु को कुछ भिक्षा दे दे। भगवान आपका भला करेगा। आपके बच्चे सदा सुखी रहें। माँ लक्ष्मी आप पर सदा सहाय करें।
तभी एक औरत बड़बड़ाते हुए आई और गुस्से में कहने लगी, क्या है बोलो क्यों चिल्ला रहे हो।
रोज़-रोज़ आ जाते हैं और कुछ काम नहीं है क्या, मुफ़्त में रखा है हमारे यहाँ तो तभी बगल से गुज़र रहे आदमी ने साधु के साथ गाली-गलौज शुरू कर दिया।

ये सब देखकर सोहन की आँखों में आँसू आ गए। वह दौड़ते हुए, साधु के पास जा पहुँचा और हाथ जोड़कर बोला-महाराज इन सब की और से मैं आपसे माफ़ी माँगता हूँ। कृपया क्षमा करें।

साधु ने उस बच्चे की ओर देखा मानो साक्षात भगवान के दर्शन हो गए हों। साधु ने पूछा-तुम्हारा नाम क्या है बालक।
बालक सहमते हुए- बाबा जी मेरा नाम सोहन है। मेरा घर पास ही है। चलिए मैं अपने माँ-बापूजी से मिलवाता हूँ।

साधु सोहन के साथ घर गया, सोहन ने बाबा को भोजन करवाया। तभी अचानक सोहन ने बाबा से पूछा, बाबा मेरे क़बीले के लोग एक-दूसरे से क्यों झगड़ते रहते हैं। एक दूजे को क्यूँ नहीं भाते, हमेशा एक दूसरे की बुराई करते रहे है, ऐसे नही हो सकता कि सभी आपस में लड़ें नही, मिलजुलकर रहें।
साधु ने मुस्कुराते हुए जबाब दिया- बिल्कुल हो सकता है। प्रेम ही एक उपाय है, जो सबको एक कर सकता है, सबको जोड़ सकता है। प्रेम ही इंसान को इंसान बना सकता है।प्रेम के बिना इंसान जानवर जैसे ही बर्ताव करेगा।
साधु के वचन सुनकर, सोहन तपाक से बोला मैं नाना के घर जाकर नाना से कहूँगा कि वो इस बार खेतों में प्रेम के बीज बोएँ जिससे प्रेम की फ़सल हो,
ताकि मैं वो प्रेम लाकर अपने क़बीले में सबको बाँट दूँगा।और फिर सब एक-दूजे से प्रेम करेंगें।
कभी कोई किसी से बुराई नहीं करेंगे, सब आपस मे सिर्फ़ और सिर्फ़ प्रेम करेंगें। सभी साथ ख़ुश रहेंगें।

सोहन की ये बात सुनकर बाबा गदगद हो गए।
आशीर्वाद देते हुए कहा बिल्कुल बेटा।
और फिर साधु बाबा वहाँ से चले गए, और सोहन माँ से नाना के घर जाने की ज़िद करने लगा।


लेखन तिथि : दिसम्बर, 2020
            

रचनाएँ खोजें

रचनाएँ खोजने के लिए नीचे दी गई बॉक्स में हिन्दी में लिखें और "खोजें" बटन पर क्लिक करें