टूट गई तलवार मगर धार वही है,
छूट गई मुलाक़ात मगर प्यार वही है।
ऐसा कोई संयोग कहाँ,
जिसमें छुपा वियोग न हो
मिलता उसे चैन कहाँ,
जिसके भीतर राग ही हो।
अब दूर है मुझसे, मगर यार वही है,
छूट गई मुलाक़ात मगर प्यार वही है।
अब बीत गया उसका मिलना,
नादान; जो रोता उसके लिए।
तनिक बिछुड़न पर साहस खोता,
व्यर्थ है जीना जिसके लिए।
प्रेमविपिन था नहीं खिला, मगर बहार वही है,
छूट गई मुलाक़ात मगर प्यार वही है।
क्या हुआ संग बिछुड़ गया तो,
सपना था जो नहीं फरा तो।
कभी मिलन तो होगा ही,
धैर्य भाव से डटा रहा जो।
भले "पथिक" भूल जाए, तेरा संसार वही है,
छूट गई मुलाक़ात मगर प्यार वही है।
रचनाएँ खोजने के लिए नीचे दी गई बॉक्स में हिन्दी में लिखें और "खोजें" बटन पर क्लिक करें