देशभक्ति / सुविचार / प्रेम / प्रेरक / माँ / स्त्री / जीवन

रात फिर बोलती रहीं आँखें (ग़ज़ल) Editior's Choice

रात फिर बोलती रहीं आँखें,
राज़ सब खोलती रहीं आँखें।

किस तरह ए'तिबार कर पाते,
हर तरफ़ डोलती रहीं आँखें।

मेरे कपड़ों से घर से गाड़ी से,
हैसियत तौलती रहीं आँखें।

चेहरे कितने नक़ाब पहने थे,
सूरतें मोलती रहीं आँखें।

थी वहाँ मय न साक़ी पैमाने,
पर नशा घोलती रहीं आँखें।


रचनाकार : रेखा राजवंशी
            

रचनाएँ खोजें

रचनाएँ खोजने के लिए नीचे दी गई बॉक्स में हिन्दी में लिखें और "खोजें" बटन पर क्लिक करें