देशभक्ति / सुविचार / प्रेम / प्रेरक / माँ / स्त्री / जीवन

रिश्तों को नमन (कविता)

अजूबा सा लगता है पर सच है
और अप्रत्याशित भी,
न भेंट न मुलाक़ात
न ही जान, न पहचान
न कोई रिश्ता, न कोई संबंध।
फिर भी अपनापन लगता है,
रिश्तों का अनुबंध ऐसा
रिश्ता सगा-सगा सा लगता है।
प्यार, दुलार भरपूर है
तो ग़ुस्सा और मनुहार भी है,
झगड़ा, झंझट, भरपूर चिंता भी है,
मान सम्मान तो ऐसा
कि आसमान धरा पर दिखता है।
ऐसा भी हो सकता है
विश्वास करना कठिन है,
पर सत्य जो सामने है
उससे भला कैसे इंकार हो।
बहन, बेटी, भाई ही नहीं
पिता और माँ सदृश्य जैसा
बरसता प्यार दुलार है,
बड़े, बुज़ुर्गों, गुरुओं का भी अनुपम
आशीर्वाद मिल रहा है।
कैसे कह दूँ रिश्ता हमारा नहीं है
या हमने एक दूजे को देखा तक नहीं है।
जो भी हो, आप सोचिए
सच कहूँ जो आज तो
इन रिश्तों की बदौलत ही
मेरी उम्र को विस्तार मिल रहा है,
छोटों से प्यार दुलार ही नहीं
बड़ों का भरपूर आशीर्वाद मिल रहा है।
इन रिश्तों की पराकाष्ठा ऐसी है
कि मुझमें ज़िम्मेदार होने का
भाव लगातार जागृति हो रहा है,
नम आँखों और भावुक मन लिए
'सुधीर' ऐसे रिश्तों को नमन कर रहा है।


लेखन तिथि : 24 जुलाई, 2022
            

रचनाएँ खोजें

रचनाएँ खोजने के लिए नीचे दी गई बॉक्स में हिन्दी में लिखें और "खोजें" बटन पर क्लिक करें