देशभक्ति / सुविचार / प्रेम / प्रेरक / माँ / स्त्री / जीवन

सब एक जैसी नहीं होती (कविता) Editior's Choice

एक तरफ़
समर्पण था
निष्कलंक, निष्छल असीम प्रेम था
पर मेरे दिमाग़ में
एक वहम थी
एक बस छूटेगी तो दूसरी मिलेगी
फिर कली-कली मॅंडराता हुआ
बहुत दूर निकल आया
इतना दूर कि आज अकेला हूँ
उदास हूँ
अतृप्त हूँ
प्रेम शरीर का नहीं
बल्कि आत्मिक मिलन है
अब समझ में आया
सब एक जैसी नहीं होती।


लेखन तिथि : 18 फ़रवरी, 2024
            

रचनाएँ खोजें

रचनाएँ खोजने के लिए नीचे दी गई बॉक्स में हिन्दी में लिखें और "खोजें" बटन पर क्लिक करें