देशभक्ति / सुविचार / प्रेम / प्रेरक / माँ / स्त्री / जीवन

सबका जीवन आनंदमय बना दे (कविता)

मिले मुंडेर पर, सोंधी-सोंधी
ताज़ी हवा का, ये झोंका जो,
कभी धूप खिले, कभी छाँव बने
कुदरत ने रंग बिखेरा जो।

आसमान में, हलचल करती
काली घटा, मँडराने लगी,
कभी काली घटा, कभी साफ़ छटा
हमको तो बड़ा, सुहाने लगी।

खड़े पेड़, इतराने लगे
शाखाओं के बाहें, खोल जगे,
कभीं इधर हिले, कभी उधर उड़े
पत्ते भी, सर-सर गाने लगे।

शीशम, पीपल, नीम और बड़
मोर भी, नाचे पंख फैलाए,
बादल की गर्जन, आवाज़ों संग
अट्टहास करे, हम में भ्रम फैलाए।

मधुर हवा की, बयार लिए
कोयल की, मीठी कुक सुने,
कलरव करती, चिड़ियों के संग
घर बैठ प्राकृतिक, गान सुने।

हल्की-हल्की बारिश, की ये बुँदे
बदन को ठंडक, देते बड़े,
मन मतवाला, हो जाता है
गर्मी से राहत, पाते बड़े।

जब बहती जाए, जल की धारा
धरा के कंठ, तराने लगी,
नव तरुण, की तरुणाई
खेतों मे मस्ती, दिखाने लगी।

क्यों प्रकृति से, हम दूर हुए
ये सोचने मन, मजबूर हुआ,
मानवता की ख़ातिर, सृष्टि भी
सब कष्ट सहन, मजबूर हुआ।

यदि ऋतु चक्र, चले सही से
हरियाली का जाल बिछा दे,
प्रकृति को सहेजे, कुछ हम भी
सबका जीवन, आनंदमय बना दे।


लेखन तिथि : 19 जून, 2022
            

रचनाएँ खोजें

रचनाएँ खोजने के लिए नीचे दी गई बॉक्स में हिन्दी में लिखें और "खोजें" बटन पर क्लिक करें