देशभक्ति / सुविचार / प्रेम / प्रेरक / माँ / स्त्री / जीवन

शीत ऋतु का आगमन (कविता)

घिरा कोहरा घनघोर
गिरी शबनमी ओस की बुँदे,
बदन में होने लगी
अविरत ठिठुरन।

ओझल हुई आँखों से
लालिमा सूर्य की,
दुपहरी तक भी दुर्लभ
हो रही प्रथम किरण।

इठलाती बलखाती
बर्फ़ के फाहे बरसाती,
शीत ऋतु का हुआ
शनैः शनैः आगमन।

रजाई का होने लगा इंतजाम
गर्म कपड़ों से लिपटे बदन,
धधकने लगी लकड़ियाँ
अलाव तक खींचे जाते जन-जन।

होने लगी रातें लंबी
क़हर बरपाने लगा पवन,
दो घड़ी में होने लगा है
ढलती शाम से मिलन।

इठलाती बलखाती
बर्फ़ के फाहे बरसाती,
शीत ऋतु का हुआ
शनैः शनैः आगमन।


रचनाकार : आशीष कुमार
लेखन तिथि : 4 जनवरी, 2022
            

रचनाएँ खोजें

रचनाएँ खोजने के लिए नीचे दी गई बॉक्स में हिन्दी में लिखें और "खोजें" बटन पर क्लिक करें