देशभक्ति / सुविचार / प्रेम / प्रेरक / माँ / स्त्री / जीवन

शिक्षक (कविता)

शिक्षक क्या है?

शिक्षक निराकार है,
शिक्षक का नाम संस्कार है।

शिक्षक फ़ज़ल है,
शिक्षक कोरे काग़ज़ को
ज्ञान रूपी शब्दों से
सँवारने वाली एक कलम है।

शिक्षक जीवन की उम्मीद,
अच्छे भविष्य की आस है।

शिक्षक चिराग़ है,
शिक्षक संगतराश है।

शिक्षक जलते दिये की लॉ,
जीवन को उज्ज्वल करती मशाल है।

शिक्षक अदब की पहचान है,
शिक्षक मात्र इन्सान नहीं
इंसान रूपी भगवान है।


लेखन तिथि : 5 सितम्बर, 2020
            

रचनाएँ खोजें

रचनाएँ खोजने के लिए नीचे दी गई बॉक्स में हिन्दी में लिखें और "खोजें" बटन पर क्लिक करें