देशभक्ति / सुविचार / प्रेम / प्रेरक / माँ / स्त्री / जीवन

श्राद्ध दिवस (कविता)

आइए! फिर इस बार भी
श्राद्ध दिवस की दिखावटी ही सही
औपचारिकता निभाते हैं,
सामाजिक प्राणी होने का
कर्तव्य निभाते हैं।
जीते जी जिन पूर्वजों को
कभी सम्मान तक नहीं दिया
बेटा, नाती, पोता होने का
आभास तक महसूस न किया,
अपने पद प्रतिष्ठा
और सम्मान की ख़ातिर,
बिना माँ बाप के
ख़ुद के अनाथ होने का
प्रचार तक कर दिया।
जिनकी मौत पर मैं नहीं रोया
उनकी लाश तक को
अपने कँधों पर नहीं ढोया,
क्रिया कर्म को भी ढकोसला और
फ़िज़ूलख़र्ची के सिवा
कुछ भी नहीं समझा।
पर आज जाने क्यों मन बड़ा उदास है,
एक अजीब सी बेचैनी है
जैसे पुरखों की आत्मा धिक्कार रही है,
लगता है श्राद्ध का भोजन माँग रही है।
आख़िर श्राद्ध का भोज मैं
किस किस को और क्यों कराऊँ?
जब औपचारिकता ही निभानी है
तो भूखे असहायों को खिलाऊँ
मेरे मन का बोझ कम हो या न हो
कम से कम किसी को एक वक़्त ही सही
भरपेट भोजन करा
उन्हें तृप्त तो कर पाऊँ,
शायद पुरखों की आत्मा को
थोड़ा सूकुन दे पाऊँ।
इससे बेहतर कुछ और नहीं लगता
मेरे कर्मों को जो भी हिसाब होगा
मुझको ज़रा भी मलाल न होगा
पर मेरे विचार से श्राद्ध करने के लिए
इससे बेहतर और कुछ नहीं होगा।
पुरखों की आत्मा की शान्ति और
तृप्तता के लिए किसी भूखे की
भूख मिटाने से और बेहतर
कोई श्राद्ध दिवस नहीं होगा।


लेखन तिथि : 22 सितम्बर, 2021
            

रचनाएँ खोजें

रचनाएँ खोजने के लिए नीचे दी गई बॉक्स में हिन्दी में लिखें और "खोजें" बटन पर क्लिक करें