देशभक्ति / सुविचार / प्रेम / प्रेरक / माँ / स्त्री / जीवन

सिर्फ़! मैं ही कहूँगा? (कविता)

जब भी तुम्हें देखता हूँ;
तेरी छवि पहले से मोहक लगती है।
संशय होता है
तुमसे बात करने में;
भय लगता है,
अपने प्यार का इज़हार करने में।
कि, कहीं अस्वीकार न कर दे।
तुम किसलय पर ओस की बूँद सी
लुभाती हो छूने के लिए;
एहसास होता है,
तेरी अंतर्भावना का।
ऊँची-ऊँची पहाड़ियों से घिरी;
हरी चादर बिछी वसंती आँगन में,
तुम प्रतीक्षारत हो।
आँखो में हज़ारों सपने लिए
डूबता जाता मैं,
प्रेम के अनन्य सागर में;
मन:स्तिथियों के ऊहा पोह में।
अचंचल चित्त; व्यग्र अंतर्मन से,
तुम्हें पाना चाहता हूँ।
पर!
तुम भी तो कह सकती हो।
समझ सकती हो,
मेरी अंतर्व्यथा को
क्यों?
सिर्फ़! मैं ही कहूँगा?
तुम नहीं!


रचनाकार : प्रवीन 'पथिक'
लेखन तिथि : 2 दिसम्बर, 2017
            

रचनाएँ खोजें

रचनाएँ खोजने के लिए नीचे दी गई बॉक्स में हिन्दी में लिखें और "खोजें" बटन पर क्लिक करें