देशभक्ति / सुविचार / प्रेम / प्रेरक / माँ / स्त्री / जीवन

स्वामी विवेकानंद (कविता)

भारतीय अध्यात्म का परचम
जिसनें दुनिया में फहराया,
बारह जनवरी अठारह सौ तिरसठ
कोलकाता बंगाल भूमि पर
कायस्थ कुल में जन्मा बालक
माता भुवनेश्वरी देवी
पिता विश्वनाथ दत्त सुत
नरेंद्र नाथ दत्त कहलाया।
पिता वकील माँ थी धार्मिक
अध्यात्म नरेंद्र को भाया
पच्चीस वर्ष की उम्र में ही
पहन लिया था संयासी चोला
शुरू हुई विवेकानंद बनने का सफ़र
अध्यात्म मुखर हो बोला।
रामकृष्ण परमहंस के शिष्य नरेन्द्र की
दक्षिणेश्वर काली मंदिर में
पहली भेंंट हुई थी,
प्रभावित हुए विचारों से उनके
गुरु मान शीष झुकाए थे।
हाँ मैनें भगवान को देखा है
गुरू की इन बातोंं से नरेन्द्र पर
गहरी छाप छपाए थे।
ग्यारह सितंबर अठारह सौ तिरानब्बे
अमेरिका के शिकागो सम्मेलन में
मेरे अमेरिका के भाइयों बहनों बोल
आर्ट इंस्टीट्यूट ऑफ़ शिकागो में
पूरे दो मिनट तालियाँ बजवाए थे
इतिहास में नाम दर्ज करवाए थे।
दमा और शुगर रोग स्वामी जी
युवावस्था में ही पाए थे,
चालीस पार न कर पाएँगे
भविष्यवाणी कर बताए थे,
चार जुलाई उन्नीस सौ दो को स्वामी जी
उनतालीस वर्ष में ही महासमाधि पाए थे,
अपनी मृत्यु की भविष्यवाणी
स्वयं सिद्ध कर दिखाए थे।
बेलूर के गंगा तट पर स्वामी जी का
अंतिम संस्कार हुआ था,
गंगा के दूजे तट पर उनके गुरू का भी
पहले अंतिम संस्कार हो चुका था।
हर साल बारह जनवरी को भारत
राष्ट्रीय युवा दिवस मना रहा है,
उन्नीस सौ पच्चासी से स्वामी जी के सम्मान में
इस दिवस का शुरुआत हुआ।


लेखन तिथि : 11 जनवरी, 2022
            

रचनाएँ खोजें

रचनाएँ खोजने के लिए नीचे दी गई बॉक्स में हिन्दी में लिखें और "खोजें" बटन पर क्लिक करें