देशभक्ति / सुविचार / प्रेम / प्रेरक / माँ / स्त्री / जीवन

टेक्नोलॉजी और शिक्षा (लेख)

प्रौद्योगिकी विषय अंग्रेजी में टेक्नोलॉजी के नाम से जाना जाता है। यह एक ग्रीक शब्द "टेकनॉलाजिया" से लिया गया है जहाँ "टेक" का अर्थ कला, शिल्प, कौशल आदि के लिए इस्तेमाल किया जाता है, "लॉजी" शब्द विषय में रुचि के लिए है। जब हम शिक्षा को तकनीक के साथ जोड़ते हैं, तो आप कल्पना कर सकते हैं यह हमारे लिए कितना आसान है। जब हम शिक्षा के लिए प्रौद्योगिकी का सहारा लेते हैं तो यह सुविधाजनक होने के साथ-साथ और भी अधिक रोचक हो जाती है।

वर्तमान शिक्षा में प्रौद्योगिकी की भूमिका:
वर्तमान में कोरोना महामारी में स्कूल कॉलेज करीब साल भर से अधिक समय से बंद हैं, ऐसे समय में बच्चों को पढ़ाई के नुकसान से बचाने के लिए शिक्षा केवल ऑनलाइन माध्यम से ही संभव थी।
"कहते हैं आवश्यकता आविष्कार की जननी है" प्रौद्योगिकी की उपस्थिति ने शिक्षा के स्तर को बढ़ाया है और आसान बना दिया है। आज इंटरनेट की आसान पहुँच ने गाँव-गाँव व ढाणी ढाणी में शिक्षा को पहुँचा दिया है। दिल्ली सरकार ने भी बच्चों को एवं शिक्षकों को टैब देकर शिक्षा में नवाचार ढूँढने के प्रयासों को आसान बना दिया है।

कोरोना काल में बच्चों को कार्यपत्रक भेजी गई एवं यूट्यूब से ऑनलाइन कक्षा प्रारंभ की थी। उससे बच्चों को अपने पाठ्यक्रम को आसान व रोचक पूर्व बना दिया था। कक्षा कक्ष के एवं प्रौद्योगिकी के द्वारा शिक्षण में मैंने भी अंतर पाया है एवं बच्चों को शिक्षा से जोड़ने एवं अपने विषय को रोचक पूर्ण बनाने के लिए हिंदी ई लर्निंग नाम से यूट्यूब चैनल कोरोना काल में बनाया था, जिससे मेरी कक्षा के बच्चे ही नहीं बल्कि दिल्ली के हज़ारों छात्रों ने हिंदी विषय को रोचकता पूर्ण पढ़ने का लाभ उठाया। प्रौद्योगिकी से शिक्षण सामग्री का संग्रह किया जा सकता है जिससे छात्र विषय को समझने के लिए बार-बार दोहरान करके आसान बना लेता है। प्रौद्योगिकी ने आधुनिक शिक्षा को बदल दिया है पुराने दिनों में छात्र अपनी पुस्तकों का पढ़ने के लिए इस्तेमाल किया करते थे यदि उन्हें किसी प्रकार की समस्या होती तो अपने शिक्षकों से पूछते थे, लेकिन यह आवश्यकता नहीं कि शिक्षक द्वारा बताई गई बात को समझने के लिए हर छात्र की बुद्धि क्षमता एक समान हो कुछ छात्रों को यह समझ नहीं आता मगर वह कभी पूछते नहीं, क्योंकि कक्षा में वे शर्माते हैं लेकिन आज के युग में जब प्रौद्योगिकी शिक्षा का एक हिस्सा बन चुकी है छात्रों को आसानी से अपने प्रश्न हल करने के लिए कई विकल्प मिलते हैं। ऐसे कई मंच है जहाँ वे हर एक प्रश्न पूछ सकते हैं या अपने शिक्षकों के साथ व्यक्तिगत रूप से लाइव बातचीत कर सकते हैं। मेरे व्यक्तिगत अनुभव के आधार पर अपनी कक्षा के बच्चे वीडियो कॉल या ऑनलाइन कक्षा में अपनी विषय संबंधी समस्याओं को बेझिझक पूछते हैं। शिक्षा में प्रौद्योगिकी का उपयोग उन लोगों के लिए वरदान है जिनके पास समय की कमी रहती है खासकर जो कार्यरत लोग हैं।

शिक्षा में प्रौद्योगिकी का प्रयोग:
मान लीजिए आप काम करते हैं और अपने काम को और भी अधिक बेहतर व उन्नत करने के लिए एक नया कौशल सीखना चाहते हैं तो आप आसानी से ऑनलाइन पाठ्यक्रम का चुनाव कर सकते हैं। मैंने भी अपने विषय में रचनात्मक कौशल को मज़बूत करने के लिए कविता लेखन का अभ्यास किया है प्रौद्योगिकी के माध्यम से ही मेरी रचना जिसमें कविताओं को साहित्य रचना ई पत्रिका में व कई पत्रिकाओं में प्रकाशित किया जाने लगा है, इससे मुझे लेखन के प्रति अधिक रुचि एवं नए नए विषय पर लिखने का कौशल प्राप्त हुआ है।

आजकल हर जगह स्मार्ट कक्षा उपलब्ध हैं जो छात्र की रुचि को बढ़ाती हैं और उन्हें पढ़ने के लिए प्रोत्साहित करती हैं। आज डिजिटल किताबें ऑनलाइन पुस्तकालय पर उपलब्ध हैं शैक्षिक सामग्री के अलावा बच्चों की प्रवेश प्रक्रिया से लगाकर उनकी ऑनलाइन परीक्षा एवं अंकतालिका प्रौद्योगिकी से आसान हो गई है।
प्रौद्योगिकी छात्रों को पढ़ने सोचने विश्लेषण करने और फिर प्रदर्शन करने में मदद कर रही है और निश्चित रूप से शिक्षा के मानकों को बढ़ा रही है।
आजकल छात्रों को उनकी पढ़ाई के लिए विशेष रूप से कई उपकरण है जैसे लैपटॉप, स्मार्टफ़ोन, इलेक्ट्रॉनिक पैन रीडर पाठ्यपुस्तकों के लिए किंडल, हेडफोन आदि हैं।

टेक्नोलॉजी का शिक्षा में प्रयोग का लाभ:
प्रौद्योगिकी सीखने की शैलियों में विविधता को सक्षम करती है। सीखना लचीला बना दिया है।
शिक्षकों को असली दुनिया के माहौल के लिए शिक्षार्थियों को तैयार करने के लिए सक्षम बना रही है।
तकनीकी सीखने की योग्यता बढ़ा रही है, किसी भी जानकारी को जल्दी से और आसानी से अधिक लोगों तक पहुँचा रही है।
छात्रों के प्रदर्शन, कक्षा उपस्थिति, पाठ्यक्रम, स्कूल नामांकन और लोगों के रिकॉर्ड्स कंप्यूटर पर संग्रहीत की जा सकती हैं।
छात्र वैश्वीकरण की ओर जा रहा है शिक्षा के क्षेत्र में टेक्नोलॉजी का एकीकरण, शिक्षा प्रोग्रामिंग और सॉफ्टवेयर, इंजीनियरिंग, स्वास्थ्य आईटी के बीच विश्लेषक जैसे करियर को आगे बढ़ाने के लिए सीखने के अवसर प्रदान करता है।

निष्कर्ष:
शिक्षा में टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल हमारी शिक्षा प्रणाली में व्यापक बदलाव लाएगा। छात्रों को अध्ययन के लिए प्रोत्साहित कर रही है। प्रौद्योगिकी हमें नई चीज़ें सिखाती है और हमें नए विचारों के लिए विकसित करने और हमारी रचनात्मकता को बढ़ावा देने के लिए प्रोत्साहित भी करती है।


रचनाकार : समय सिंह जौल
लेखन तिथि : 2021
            

रचनाएँ खोजें

रचनाएँ खोजने के लिए नीचे दी गई बॉक्स में हिन्दी में लिखें और "खोजें" बटन पर क्लिक करें