देशभक्ति / सुविचार / प्रेम / प्रेरक / माँ / स्त्री / जीवन

टूट सकते हैं मगर हम झुक नहीं सकते (कविता) Editior's Choice

टूट सकते हैं मगर हम झुक नहीं सकते

सत्य का संघर्ष सत्ता से,
न्याय लड़ता निरंकुशता से।
अंधेरे ने दी चुनौती है,
किरण अंतिम अस्त होती है।

दीप निष्ठा का लिए निष्कंप,
वज्र टूटे या उठे भूकंप।
यह बराबर का नहीं है युद्ध,
हम निहत्थे, शत्रु है सन्नद्ध।
हर तरह के शस्त्र से है सज्ज,
और पशुबल हो उठा निर्लज्ज।

किन्तु फिर भी जूझने का प्रण,
अंगद ने बढ़ाया चरण।
प्राण-पण से करेंगे प्रतिकार,
समर्पण की माँग अस्वीकार।

दाँव पर सब कुछ लगा है, रुक नहीं सकते,
टूट सकते हैं मगर हम झुक नहीं सकते।


लेखन तिथि : 1975
सन् 1975 में आपातकाल के दिनों कारागार में लिखित रचना।
            

रचनाएँ खोजें

रचनाएँ खोजने के लिए नीचे दी गई बॉक्स में हिन्दी में लिखें और "खोजें" बटन पर क्लिक करें