देशभक्ति / सुविचार / प्रेम / प्रेरक / माँ / स्त्री / जीवन

तू सज-धज के नज़र आती हैं (नज़्म)

शफ़क़ की पैरहन ओढ़ें शाम जब मिरे मस्कन आती हैं,
सुर्ख़ मनाज़िर में तू दुल्हन बनी सज-धज के नज़र आती हैं।

तन्हा रात हैं, शोख़ जज़्बातों के क़ाफ़िले ने नुमायाँ हैं तिरा चेहरा,
चाँदनी की इस ताबानी तपन में कमबख़्त नींद भी कहाँ आती हैं।

मुन्तज़िर आँखों में हर रात आमद होती है तिरी तस्वीर,
बेलौस उल्फ़त की इनायत से रातों में भी तू साफ़ नज़र आती हैं।

आँखें निढ़ाल हैं, रात जवाँ हैं, तरस रहा हैं नींद को मेरे दामन का हर क़तरा,
इस पर भी ओ बेरहम निंदिया रानी, तू क्यूँ मुझसे रुख़सत हो जाती हैं।

आओ! टिमटिमाती पलकों से मिरे सीने की शांत धड़कनों को जगाओ,
इस निस्प्राण देह को तुम्हारी तबस्सुम में अब संजीवनी नज़र आती हैं।

तू अब तक ना पूछने आई मिरी कैफ़ियत, इश्क़ के मायने मुझसे,
न जाने हाथों की कौनसी लकीर में तुझें बाधा नज़र आती हैं।

शफ़क़ की पैरहन ओढ़ें शाम जब मिरे मस्कन आती हैं,
सुर्ख़ मनाज़िर में तू दुल्हन बनी सज-धज के नज़र आती हैं।।


लेखन तिथि : नवम्बर, 2020
            

रचनाएँ खोजें

रचनाएँ खोजने के लिए नीचे दी गई बॉक्स में हिन्दी में लिखें और "खोजें" बटन पर क्लिक करें