देशभक्ति / सुविचार / प्रेम / प्रेरक / माँ / स्त्री / जीवन

उम्मीद (कविता)

एक सुंदर भविष्य की आश में
मात-पिता बड़े शहर में
छोड़ने जाते हैं अपने बच्चों को।
लगता है अपनी साँसे हीं छोड़े जा रहे हैं।
पर यह विछड़न
एक यात्रा है
बीज से वृक्ष बनने की ओर।
ठीक वैसे हीं
जैसे पक्षी अपने बच्चों को
घोंसले से निकाल कर
उन्मुक्त आकाश में उड़ने का उपहार देते हैं।
कैसे कोई बाँध सकता है
विस्तार की परिभाषा?
एक सुंदर भविष्य की परिकल्पना
अपने ज़ेहन में समेटकर वापस होते हैं
अपने पुराने शहर/गाँव में।
ताकि कल उम्मीद का वृक्ष
अपने बच्चों को और हमारे परिवेश को अपनी छाया से अभीभूत कर सके,
सुकून के दो पल मिल सके।


लेखन तिथि : अज्ञात (10 नवम्बर, 2022 को संशोधित कर पूर्ण किया गया)
            

रचनाएँ खोजें

रचनाएँ खोजने के लिए नीचे दी गई बॉक्स में हिन्दी में लिखें और "खोजें" बटन पर क्लिक करें