देशभक्ति / सुविचार / प्रेम / प्रेरक / माँ / स्त्री / जीवन

वधू (कविता)

बड़े चाव से बनी थी दुल्हन, आई पिया के घर आँगन,
अपनों को छोड़ बनाने आई थी, ससुराल को अपना प्रांगण।
अरमान सब छूट गए पीछे, नए अरमानों की थी चाहत,
बेगानापन देख यहाँ सब का, अंतर्मन हो गया आहत।

गुमसुम सी बैठी हुँ मैं, खो रहा है जीवन का तराना,
नज़रें देख रही चारों ओर, काश दिख जाए कोई अपना।
अपनो की इस दुनिया में, जाने क्यों लगे सब बेगाने,
ज़िंदगी रुसवा हो रही, खो रहे ज़िंदगी के मायने।

ज़िंदगी वीरान सी हो रही, मन में उठ रही एक अजीब सी हूक,
उदासी छाई हुई मन में, जाने क्या हो गई मुझसे ही चूक।
आँखें नम है बड़ी ही आज, दिल भी हो रहा उदास,
अपनो से हो गई मैं दूर, अब न रहा पहला अंदाज़।

क्या ऐसी ही होती है ससुराल, दुल्हन के सपनों का संसार?
बड़ी तकलीफ़ होती है मुझे, जब करते सब दिल पर प्रहार।
दुल्हन तो आती ससुराल, पीहर से होकर के विदा,
किसने सोचा था कभी, कि मैं हो जाऊँगी सदा के लिए विदा?

मन में था एक नया उत्साह, पिया मिलन की थी मन में चाह,
नई नवेली दुल्हन देखती, ससुराल में सबके प्यार की राह।
कहते हैं बहू होती बेटी बराबर, पर न मिलता बेटी का प्यार,
थोड़ी सी जो चूक हो जाती तो, हो जाती सबसे तकरार।

नहीं चाहिए दुल्हन को बेटी जैसा प्यार, पर चाहिए दुल्हन का सम्मान,
कोई तो पढ़ले मेरे दिल कि बातें, कोई तो पढ़ ले मेरा अंतर्मन।
मैं भी चाहूँ करलूँ पूरे, मेरे सारे अधूरे अरमान,
अरमानों कि बात दूर की, खो गया मेरा आत्मसम्मान।

आज कह रही सब बहुओं से मैं, जागृत करो अपना स्वाभिमान,
न विस्मृत करों अरमानों का सफ़र, पूरे करो अपने सब अरमान।
कमज़ोरी का कोई साथ न देता, यही है जग की रीत,
परिवार के साथ मिलेंगे अधिकार, तभी तो होंगी मन से प्रीत।

सोचा था लिखूँगी आज कुछ मौज-मस्ती की बातें, पर निकले नहीं अल्फ़ाज़,
ऐसा भी नहीं कि बहुत दुःखी हुँ मैं, पर ख़ुशनुमा नहीं अंदाज़।
शादी की चहल-पहल में, सभी करते हैं मस्ती-मज़ाक,
अनजाने में हो जाता इसी बीच, नई दुल्हन का ही मज़ाक।

कोई तो समझें अंतर्मन की ध्वनि, कोई तो करें मस्ती और ठिठोली,
घर को मंदिर है बनाती, आती जब दुल्हन सजाने रंगोली।
दुल्हन तो होती ससुराल का सौंदर्य, आती ओढ़ प्रीत की चादर,
उचित सम्मान दो घर की बहू को, न करो कोई वधू का अनादर।


लेखन तिथि : 16 जनवरी, 2022
            

रचनाएँ खोजें

रचनाएँ खोजने के लिए नीचे दी गई बॉक्स में हिन्दी में लिखें और "खोजें" बटन पर क्लिक करें