देशभक्ति / सुविचार / प्रेम / प्रेरक / माँ / स्त्री / जीवन

वेद में जिनका हवाला हाशिए पर भी नहीं (ग़ज़ल) Editior's Choice

वेद में जिनका हवाला हाशिए पर भी नहीं,
वे अभागे आस्था-विश्वास लेकर क्या करें।

लोकरंजन हो जहाँ शंबूक वध की आड़ में,
उस व्यवस्था का घृणित इतिहास लेकर क्या करें।

कितना प्रतिगामी रहा भोगे हुए क्षण का यथार्थ,
त्रासदी कुंठा घुटन संत्रास लेकर क्या करें।

गर्म रोटी की महक पागल बना देती मुझे,
पारलौकिक प्रेम का मधुमास लेकर क्या करें।


रचनाकार : अदम गोंडवी
            

रचनाएँ खोजें

रचनाएँ खोजने के लिए नीचे दी गई बॉक्स में हिन्दी में लिखें और "खोजें" बटन पर क्लिक करें