देशभक्ति / सुविचार / प्रेम / प्रेरक / माँ / स्त्री / जीवन

विश्वास (कविता) Editior's Choice

विश्वास का बीज मुश्किल है बोना
ज़िंदगी की धरा में पिरोना
मिल जाए विश्वास एक बार
फिर उस विश्वास को न खोना।

टूटे विश्वास, जुड़े न बार-बार
लगे जब दग़ा का प्रहार
हर वार पर दर्द बेशुमार
विश्वास रण पर लगे,
अविश्वास की मार
चोट लगे, अथाह, पार।

विश्वास की आस पर
टिकी दुनिया की नीव है
विश्वास के सफ़र में
हर मोड़ पर है यक़ीन
विश्वास टूटे जल्द,
धागा बहुत महीन।


लेखन तिथि : 2021
            

रचनाएँ खोजें

रचनाएँ खोजने के लिए नीचे दी गई बॉक्स में हिन्दी में लिखें और "खोजें" बटन पर क्लिक करें