देशभक्ति / सुविचार / प्रेम / प्रेरक / माँ / स्त्री / जीवन

वक़्त बहुत ही शर्मिंदा है (ग़ज़ल)

वक़्त बहुत ही शर्मिंदा है,
आतंक अभी भी ज़िंदा है।

फूल बहुत कोमल होता है,
जैसे अब खार दरिंदा है।

मैने जन गण मन से पूँछा,
वो भारत का बाशिंदा है।

महलों से अच्छे हैं कोटर,
करता आराम परिंदा है।

लाख टके की बात करी औ,
उनकी हर बात चुनिंदा है।


लेखन तिथि : 2 जनवरी, 2020
अरकान: फ़ेलुन फ़ेलुन फ़ेलुन फ़ेलुन
तक़ती: 22‌ 22 22 22
            

रचनाएँ खोजें

रचनाएँ खोजने के लिए नीचे दी गई बॉक्स में हिन्दी में लिखें और "खोजें" बटन पर क्लिक करें