देशभक्ति / सुविचार / प्रेम / प्रेरक / माँ / स्त्री / जीवन

वो जो थोड़ी मुश्किलों से हो के आजिज़ मर गए (ग़ज़ल) Editior's Choice

वो जो थोड़ी मुश्किलों से हो के आजिज़ मर गए,
उनसे क्या उम्मीद थी और देखिए क्या कर गए?

उस इमारत को भला पुख़्ता इमारत क्या कहें,
नींव में जिसकी लगाए मोम के पत्थर गए।

उम्र भर अंधी गुफाओं में रहे दरअसल हम,
इसलिए कल धूप में साए से अपने डर गए।

फूल खिलते हैं बड़ी उम्मीद से, देखो इन्हें,
उम्र थोड़ी मुस्करा कर डालियों से झर गए।

बँट रहा है तेल मिट्टी का किसी ने जब कहा,
छोड़ कर बच्चे मदरसा अपने-अपने घर गए।

हम किसी को क्या समझ पाते कि करते एहतराम,
हम तो अपने वक़्त से पहले ही यारो! मर गए।


रचनाकार : शतदल
            

रचनाएँ खोजें

रचनाएँ खोजने के लिए नीचे दी गई बॉक्स में हिन्दी में लिखें और "खोजें" बटन पर क्लिक करें