देशभक्ति / सुविचार / प्रेम / प्रेरक / माँ / स्त्री / जीवन

वह तुम हो (कविता) Editior's Choice

"अर्धनारीश्वर" की "अवधारणा"
तुम्हीं से पूर्ण होगी "पायल"
"डमरू" की डम-डम में
जो छन-छन है उधार!
वह तुम हो, वह तुम हो।

इस सुने जीवन में,
तन में-मन में-नयन में!
जो लाए संगीत-तरंग-शीतल-बयार,
वह तुम हो, वह तुम हो।

या कि,
इस अनुरागी-वैरागी-मन में
जब-जब उठे गुबार
या,
जीवन-जलधि में!
जब-जब उठे ज्वार!
मन-नैया को जो पहुँचाए पार,
वह तुम हो, वह तुम हो।

जो देवों को अर्पित कर अश्रु-पूरित-नयन!
करे याचना मृत्यु की देकर समस्त जीवन!
वह! क्षत-विक्षत-जीवन
उस पीड़ित पुरुष का मन
होकर आशा से पूरित
जिसके लिए करे दान सारा व्यापार!
माँगे क्षण-क्षण कुछ और क्षण उधार!
वह तुम हो, वह तुम हो।


रचनाकार : रोहित सैनी
लेखन तिथि : 9 अक्टूबर, 2023
            

रचनाएँ खोजें

रचनाएँ खोजने के लिए नीचे दी गई बॉक्स में हिन्दी में लिखें और "खोजें" बटन पर क्लिक करें