देशभक्ति / सुविचार / प्रेम / प्रेरक / माँ / स्त्री / जीवन

यह दुनिया एक भ्रम है (कविता) Editior's Choice

हम जिस दुनिया में रहते हैं,
वो हक़ीक़त नहीं है, एक भ्रम है।
हम एक पूरे भ्रम और अधूरे सच के बीच जी रहे हैं,
जो भ्रम किसी भी समय पूरा हो सकता है।
ये भ्रम हमें लक्ष्यों की ओर बढ़ने के लिए
एक नई ऊर्जा और उत्साह देता है।

इसमें सब कुछ भ्रम है,
हम सभी के लिए यह भ्रम उतना ही ज़रूरी है
जितना कि पृथ्वी के लिए गुरुत्वाकर्षण बल।
यह भ्रम टूटने से सब-कुछ डगमगा सकता है, बिखर सकता है।

सब कुछ मरणशील है,
कुछ भी शाश्वत नहीं है।
शाश्वत है तो सिर्फ़–
परिवर्तन का नियम,
इश्क़ और इंक़लाब की कविताएँ,
हम और तुम।
हम लोग ज़िंदा रहेंगे अलग-अलग पृष्ठों पर।


लेखन तिथि : 15 नवम्बर, 2022
            

रचनाएँ खोजें

रचनाएँ खोजने के लिए नीचे दी गई बॉक्स में हिन्दी में लिखें और "खोजें" बटन पर क्लिक करें