देशभक्ति / सुविचार / प्रेम / प्रेरक / माँ / स्त्री / जीवन

ज़माने में नहीं कुछ बस तुम्हारा साथ काफ़ी है (ग़ज़ल) Editior's Choice

ज़माने में नहीं कुछ बस तुम्हारा साथ काफ़ी है,
बिताने को अवध की शाम, ये सौग़ात काफ़ी है।

इरादा है अभी मेरा क्षितिज तक साथ चलने का,
रहे हाथों में मेरे बस तुम्हारा हाथ काफ़ी है।

सुना दो जो सुनानी हो गुनाहों की सज़ा मेरे,
अदालत हो तुम्हीं तो अब तुम्हारी बात काफ़ी है।

हमेशा याद आएगी मुझे हर पल तुम्हारे बिन,
गुज़ारी थी गुज़िश्ता साल जो, वो रात काफ़ी है।

किसी के दिल में अपना घर बनाने के लिए केवल,
मुहब्बत से भरा लहज़ा यही हज़रात काफ़ी है।

ज़रूरत ही नहीं अनुबंध पत्रों की मुझे तो अब,
कही जो बात है मैंने मियाँ वो बात काफ़ी है।

मुहब्बत में अलग करने पे आमादा ज़माना है,
नहीं कुछ और बस इनके लिए तो जात काफ़ी है।


लेखन तिथि : 7 मार्च, 2022
अरकान : मफ़ाईलुन मफ़ाईलुन मफ़ाईलुन मफ़ाईलुन
तक़ती : 1222 1222 1222 1222
            

रचनाएँ खोजें

रचनाएँ खोजने के लिए नीचे दी गई बॉक्स में हिन्दी में लिखें और "खोजें" बटन पर क्लिक करें