देशभक्ति / सुविचार / प्रेम / प्रेरक / माँ / स्त्री / जीवन

ज़ेहन में चराग़ाँ है रूह जगमगाई है (ग़ज़ल) Editior's Choice

ज़ेहन में चराग़ाँ है रूह जगमगाई है,
शाम के धुँदलकों में याद तेरी आई है।

कल ख़िज़ाँ में दीवाने बे-नियाज़-ए-दामन थे,
फ़िक्र-ए-पैराहन अब है जब बहार आई है।

ख़ुद उलझ गए आख़िर जो चले थे सुलझाने,
गेसू-ए-परेशाँ से वो शिकस्त खाई है।

ज़ुल्मत-ए-शब-ए-ग़म में ज़िंदगी की राहों पर,
शमअ-ए-आरज़ू हम ने मुद्दतों जलाई है।

तुम ही गेसुओं वालो छाँव ले के आ जाओ,
ज़िंदगी की राहों पर तेज़ धूप छाई है।

काश दौलत-ए-ग़म ही अपने पास बच रहती,
वो भी उन को दे बैठे ऐसी मात खाई है।

आप रोए क्यूँ आख़िर सुन के क़िस्सा-ए-मंज़ूर,
आप ही बताएँ तो आँख क्यूँ भर आई है।


            

रचनाएँ खोजें

रचनाएँ खोजने के लिए नीचे दी गई बॉक्स में हिन्दी में लिखें और "खोजें" बटन पर क्लिक करें