ज़िंदगी दुश्वार है उफ़ ये गरानी देखिए,
और फिर नेताओं की शोला बयानी देखिए।
भीख का लेकर कटोरा चाँद पर जाने की ज़िद,
ये अदा ये बाँकपन ये लंतरानी देखिए।
मुल्क जाए भाड़ में इससे उन्हें मतलब नहीं,
कुर्सी से चिपटे हुए हैं जाँफ़िसानी देखिए।
रचनाएँ खोजने के लिए नीचे दी गई बॉक्स में हिन्दी में लिखें और "खोजें" बटन पर क्लिक करें