समुन्द्र सिंह पंवार
समुन्द्र सिंह पंवार
पंवार
6 जुलाई, 1976
बारे में
समुन्द्र सिंह का जन्म 6 जुलाई, 1976 को हरियाण के रोहतक जिले के बहलबा गाँव में एक साधारण परिवार में हुआ। उनके पिता श्री जबर सिंह एक किसान थे और माता श्रीमती राजबाला देवी एक गृहिणी हैं। इनके दो भाई हैं जो इनसे छोटे हैं। समुन्द्र सिंह की पत्नी का नाम श्रीमती बबीता देवी है।
समुन्द्र सिंह ने अपनी आरम्भिक शिक्षा अपने गाँव के राजकीय विद्यालय से प्राप्त की और बाहरवीं जाट स्कूल रोहतक से उतीर्ण की। स्नातक की डिग्री राजकीय महाविद्यालय महम से प्राप्त की। साहित्य के प्रति विशेष रुचि के चलते इन्होंने महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी रोहतक से हिंदी में स्नातकोत्तर किया।
1996 में इन्होंने रागनी से अपने लेखन की शुरुआत की फिर अनेक भजन और गीत लिखे। इनके द्वारा रचित "सैंडल" सोंग को यूट्यूब पर 69 करोड़ 50 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है। जो इनकी क़लम की क़ाबिलियत को दर्शाता है।
समुन्द्र सिंह की दो पुस्तकें प्रकाशित हो चुकी हैं और अनेक रचनाएँ पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित होती रहती हैं। इनको अनेक सम्मानों से नवाज़ा जा चुका है।
ये साहित्य रचना ई-पत्रिका के सम्पादक पद पर कार्यरत हैं।