आग़ाज़-ए-नववर्ष (कविता)

आओं मिलकर विदा करें यह कोरोना एवं साल,
जिसने सबको बहुत रूलाया भूलेंगे ना हर हाल।
निकल गया‌ ऐसा साल जो कोरोना से था भरा,
स्वागत अब नव वर्ष का ख़ुद को रखना संभाल।।

ऐसा साल कभी न आए जिसमें बिछडे़ परिवार,
यादें ही रह जाएँ दिलों में फिर से बरसे ये प्यार।
स्वस्थ और प्रसन्न रखें ईश्वर ख़ुशियाँ भरें अपार,
आओ मिलकर संग निभाएँ दुआ करे ये हज़ार।।

ढोल-नगाड़े गाजे-बाजे के संग झूमें पाँव उठाए,
जितनी भी परेशानियाँ झेली सब को दे भुलाए।
वर्ष यह भूले याद न आए उथल-पुथल का दौर,
मीठी-मीठी ख़ुशियाँ लाएं ये नूतन वर्ष की भौर।।

आग़ाज़ कर रहें है मिलकर हम सब नव वर्ष का,
नसीब वही देगा हमको जो लेख लिखा सबका।
यह बीता हुआ समय कभी लौटकर नही आता,
एक हौसला ‌ही सबको उड़ने के पंख है लगाता।।


रचनाकार : गणपत लाल उदय
लेखन तिथि : 25 दिसम्बर, 2021
यह पृष्ठ 227 बार देखा गया है
×

अगली रचना

अभिनंदन नव वर्ष तुम्हारा


पिछली रचना

सावित्रीबाई फुले: पहली महिला शिक्षिका
कुछ संबंधित रचनाएँ


इनकी रचनाएँ पढ़िए

साहित्य और संस्कृति को संरक्षित और प्रोत्साहित करने के लिए सामूहिक प्रयास की आवश्यकता होती है। आपके द्वारा दिया गया छोटा-सा सहयोग भी बड़े बदलाव ला सकता है।

            

रचनाएँ खोजें

रचनाएँ खोजने के लिए नीचे दी गई बॉक्स में हिन्दी में लिखें और "खोजें" बटन पर क्लिक करें