आग़ाज़ (कविता)

आग़ाज़ हुआ दिल की आवाज की झंकार का,
मन के तारों के कंपन इक छूटे हुए संसार का।

कहीं मन की घुटन कहीं तन की तपन,
कहीं तन का व्यसन कहीं मनका स्वपन।
देखा नया रूप नया सवेरा एक नए सरोकार का,
आग़ाज़ हुआ दिल की आवाज़ की झंकार का।
कोई रोता है कोई-कोई हँसता है,
मोह माया के जाल में प्रतिपल फँसता है।
दर्शन नहीं करता मन में छिपे ओंकार का,
आग़ाज़ हुआ दिल की आवाज़ की झंकार का।

रूप बदलता है जग या इंसान नहीं बदलता,
ठोकरें खाकर भी यह नहीं संभलता।
विकलांग बनकर बढ़ाता मानबैसाखियों के कारोबार का,
आग़ाज़ हुआ दिल की आवाज़ की झंकार का।
क्या कभी वापस मिलेगा मनमीत बिल्कुल आप सा,
राह में है लाखों काँटें दीदार होगा यार का।
प्रबल बस मिलकर रहेगा दौलत खाना यार का,
आग़ाज़ हुआ दिल की आवाज़ की झंकार का।


  • विषय :
लेखन तिथि : 16 फ़रवरी, 2009
यह पृष्ठ 197 बार देखा गया है
×

अगली रचना

याचना


पिछली रचना

नववर्ष तुम्हे मंगलमय हो


इनकी रचनाएँ पढ़िए

साहित्य और संस्कृति को संरक्षित और प्रोत्साहित करने के लिए सामूहिक प्रयास की आवश्यकता होती है। आपके द्वारा दिया गया छोटा-सा सहयोग भी बड़े बदलाव ला सकता है।

            

रचनाएँ खोजें

रचनाएँ खोजने के लिए नीचे दी गई बॉक्स में हिन्दी में लिखें और "खोजें" बटन पर क्लिक करें