अग्नि को नहीं
हमने बारिशों को साक्षी मानकर खाई थी क़समें
वादियों में बरसती ये बौराई बूँदें
स्वप्न को चुभतीं
किसी चटके हुए वादे की किरचें हैं
तुम्हारी नींदों से निर्दोष लहू रिसता है
तुम
रात के तीजे पहर प्रेम त्याग देते हो
प्रदोष व्रत के लहसुन-प्याज की तरह
प्रिय!
तुम्हारे शहर में आषाढ़ की सुबहें
संन्यासिन हैं
मैं आँखों के जल में
अपने लहूलुहान स्वप्न घोल कर महावर बनाती हूँ
जो एड़ियाँ घिस दूँ आकाश के पश्चिमी घाट पर
धरती पर नदियाँ सुर्ख़ हो जाती हैं
सबसे कड़ी दुपहरों में मैंने प्रेम धारण किया है
पृथ्वी के अंतिम धर्म की तरह
मेरे शहर में
आषाढ़ की साँझें सुहागिन हैं
साहित्य और संस्कृति को संरक्षित और प्रोत्साहित करने के लिए सामूहिक प्रयास की आवश्यकता होती है। आपके द्वारा दिया गया छोटा-सा सहयोग भी बड़े बदलाव ला सकता है।
सहयोग कीजिएरचनाएँ खोजने के लिए नीचे दी गई बॉक्स में हिन्दी में लिखें और "खोजें" बटन पर क्लिक करें