आत्मबोध (कविता)

इस क़दर ज़िंदगी को
जिए जा रहा था, कि
हर क़दम पर मेरा साथ दोगे।
पाथेय बनकर सदा रहोगे मेरे साथ;
ऑंचल की छाँव की तरह।
लेकिन तुमने तो कुछ दूर चलकर ही,
अपने मार्ग बदल लिए।
शायद! शांति की तलाश में;
या सच्चे प्रेम की खोज में।
दूरियाॅं प्रेम की डोर को
नहीं तोड़ सकती।
और ना कभी मिटा सकती।
व्यक्ति चाहें जितनी दूर चला जाए
जाता, उसी हृदय के साथ ही
जिसमें यादों आलमारी सजी होती है।
टूटता सिर्फ़ हृदय नहीं
अपितु टूटता तो व्यक्ति है।
जो कभी जुड़ नहीं पाता।
एक रिक्तता सदैव रहती है ;
उसके अंतः करण में।
एक पीड़ा सदा सालती रहती है।
जिस खालीपन को,
ना तो कभी भर सकता है।
और ना कभी हृदय की पीड़ा को
शांत ही कर सकता है।
एक कचोट,
सदा बनी रहती है–
जीवन के अंतिम क्षणों तक।
शायद! मरने के बाद भी।

प्रवीन 'पथिक' - बलिया (उत्तर प्रदेश)


रचनाकार : प्रवीन 'पथिक'
लेखन तिथि : 11 अप्रैल 2025
यह पृष्ठ 256 बार देखा गया है
×

अगली रचना

बहुत दूर तक


पिछली रचना

मकड़ी
कुछ संबंधित रचनाएँ


इनकी रचनाएँ पढ़िए

साहित्य और संस्कृति को संरक्षित और प्रोत्साहित करने के लिए सामूहिक प्रयास की आवश्यकता होती है। आपके द्वारा दिया गया छोटा-सा सहयोग भी बड़े बदलाव ला सकता है।

            

रचनाएँ खोजें

रचनाएँ खोजने के लिए नीचे दी गई बॉक्स में हिन्दी में लिखें और "खोजें" बटन पर क्लिक करें