अब तो मज़हब कोई ऐसा भी चलाया जाए (ग़ज़ल)

अब तो मज़हब कोई ऐसा भी चलाया जाए,
जिस में इंसान को इंसान बनाया जाए।

जिस की ख़ुश्बू से महक जाए पड़ोसी का भी घर,
फूल इस क़िस्म का हर सम्त खिलाया जाए।

आग बहती है यहाँ गंगा में झेलम में भी,
कोई बतलाए कहाँ जा के नहाया जाए।

प्यार का ख़ून हुआ क्यूँ ये समझने के लिए,
हर अँधेरे को उजाले में बुलाया जाए।

मेरे दुख-दर्द का तुझ पर हो असर कुछ ऐसा,
मैं रहूँ भूका तो तुझ से भी न खाया जाए।

जिस्म दो हो के भी दिल एक हों अपने ऐसे,
मेरा आँसू तेरी पलकों से उठाया जाए।

गीत अनमन है ग़ज़ल चुप है रुबाई है दुखी,
ऐसे माहौल में 'नीरज' को बुलाया जाए।


  • विषय :
यह पृष्ठ 384 बार देखा गया है


यूट्यूब वीडियो

×

अगली रचना

बदन पे जिस के शराफ़त का पैरहन देखा


पीछे रचना नहीं है


इनकी रचनाएँ पढ़िए

साहित्य और संस्कृति को संरक्षित और प्रोत्साहित करने के लिए सामूहिक प्रयास की आवश्यकता होती है। आपके द्वारा दिया गया छोटा-सा सहयोग भी बड़े बदलाव ला सकता है।

            

रचनाएँ खोजें

रचनाएँ खोजने के लिए नीचे दी गई बॉक्स में हिन्दी में लिखें और "खोजें" बटन पर क्लिक करें