अभी-अभी एक गीत रचा है तुमको जीते-जीते (गीत)

अभी-अभी एक गीत रचा है तुमको जीते-जीते
अभी-अभी अमृत छलका है अमृत पीते-पीते

अभी-अभी साँसों में उतरी है साँसों की माया
अभी-अभी होंठों ने जाना अपना और पराया
अभी-अभी एहसास हुआ जीवन, जीवन बोता है
ख़ुद को शून्य बनाना भी कितना विराट होता है
अभी-अभी भर दिए मधुकलश सारे रीते-रीते
अभी-अभी अमृत छलका है अमृत पीते-पीते

अभी-अभी संवाद हुए हैं चाहों में आहों में
अभी-अभी चाँदनी घुली है अंबर की बाँहों में
अभी-अभी पीड़ा ने खोजा सुख का रैनबसेरा
अभी-अभी ‘हम’ होकर पिघला सब कुछ ‘तेरा-मेरा’
अभी-अभी भर गया समंदर नदियाँ पीते-पीते
अभी-अभी अमृत छलका है अमृत पीते-पीते


यह पृष्ठ 589 बार देखा गया है
×

अगली रचना

चंदा रे! ग़ुस्सा मत होना!


पिछली रचना

मेरे मन तेरे पागलपन को
कुछ संबंधित रचनाएँ


इनकी रचनाएँ पढ़िए

साहित्य और संस्कृति को संरक्षित और प्रोत्साहित करने के लिए सामूहिक प्रयास की आवश्यकता होती है। आपके द्वारा दिया गया छोटा-सा सहयोग भी बड़े बदलाव ला सकता है।

            

रचनाएँ खोजें

रचनाएँ खोजने के लिए नीचे दी गई बॉक्स में हिन्दी में लिखें और "खोजें" बटन पर क्लिक करें