अधूरे शब्द (कविता)

धुंधलका होते ही
बनने लगती विरह की कविताएँ
एक छवि तैर जाती है ऑंखों में
दिनभर की बेचैनी, आक्रोश, तपन
केंद्रित हो जाती है–
उस विरही कविताओं में।
मानस में बनने लगती,
अनेक पंक्तियाँ।
उठने लगते असंख्य विचार,
उस दुर्दिन के।
लिखने बैठता तो,
कविताएँ भूल जाती।
शब्द ओझल हो जाते।
विचार उलझ के रह जाते;
और यादें अधूरी रह जातीं।
फिर होता है–
एक घोर अँधेरा!
आँखें केंद्रित हो जाती,
किसी अदृश्य बिंदु पर।
मन थक के सो जाता है,
जैसा हुआ ही नहीं हो।
शांत, चिंतारहित।


रचनाकार : प्रवीन 'पथिक'
लेखन तिथि : 17 जून 2025
यह पृष्ठ 130 बार देखा गया है
×

अगली रचना

घना धुँध


पिछली रचना

शाश्वत-संबंध
कुछ संबंधित रचनाएँ


इनकी रचनाएँ पढ़िए

साहित्य और संस्कृति को संरक्षित और प्रोत्साहित करने के लिए सामूहिक प्रयास की आवश्यकता होती है। आपके द्वारा दिया गया छोटा-सा सहयोग भी बड़े बदलाव ला सकता है।

            

रचनाएँ खोजें

रचनाएँ खोजने के लिए नीचे दी गई बॉक्स में हिन्दी में लिखें और "खोजें" बटन पर क्लिक करें