अफ़्लास अच्छा न फ़िक्र-ए-दौलत अच्छी (रुबाई)

अफ़्लास अच्छा न फ़िक्र-ए-दौलत अच्छी
जो दिल को पसंद हो वो हालत अच्छी
जिस से इस्लाह-ए-नफ़्स ना-मुम्किन हो
उस ऐश से हर तरह मुसीबत अच्छी


  • विषय : -  
यह पृष्ठ 42 बार देखा गया है
×

अगली रचना

अंदाज़ जफ़ा बदल के देखो तो सही


पिछली रचना

मिलना किस काम का अगर दिल न मिले
कुछ संबंधित रचनाएँ


इनकी रचनाएँ पढ़िए

साहित्य और संस्कृति को संरक्षित और प्रोत्साहित करने के लिए सामूहिक प्रयास की आवश्यकता होती है। आपके द्वारा दिया गया छोटा-सा सहयोग भी बड़े बदलाव ला सकता है।

            

रचनाएँ खोजें

रचनाएँ खोजने के लिए नीचे दी गई बॉक्स में हिन्दी में लिखें और "खोजें" बटन पर क्लिक करें