अग्निवृष्टि (कविता)

रवि की प्रथम रश्मि,
रश्मिकर, कर नव सृष्टि।
उठा, जगा पुरुषत्व को,
दुर्बलता पर कर, अग्निवृष्टि।
सामने हो मृग मरीचिका,
खींच हाथ में प्रत्यञ्चा,
चीर वक्ष, ले अवतार नरसिंह का,
आय समय अब अंत का।
और हो ,चहुँओर हो,
युद्ध अब घनघोर हो,
त्रिनेत्र बन खोल दृष्टि,
दुर्बलता पर कर अग्निवृष्टि।
बार-बार की दुर्गति,
सहन नहीं, अब क्षम्य नहीं,
रूप विकराल हो, महाकाल हो,
काल का भी काल बन,
विष का भी पान कर,
विजय गान ही हो संतृप्ति।
उठा जगा पुरुषत्व को,
दुर्बलता पर कर अग्निवृष्टि।


लेखन तिथि : 2021
यह पृष्ठ 261 बार देखा गया है
×
आगे रचना नहीं है


पिछली रचना

इतिहास बदलना होगा
कुछ संबंधित रचनाएँ


इनकी रचनाएँ पढ़िए

साहित्य और संस्कृति को संरक्षित और प्रोत्साहित करने के लिए सामूहिक प्रयास की आवश्यकता होती है। आपके द्वारा दिया गया छोटा-सा सहयोग भी बड़े बदलाव ला सकता है।

            

रचनाएँ खोजें

रचनाएँ खोजने के लिए नीचे दी गई बॉक्स में हिन्दी में लिखें और "खोजें" बटन पर क्लिक करें