यह धागों का है एक ऐसा बन्धन,
कहते है सब इसको रक्षा-बन्धन।
अटूट प्रेम बहन-भाई का उत्सव,
बहनें लगाती भाई तिलक-चंदन।।
इस पर्व की ऐसी अलग पहचान,
सावन मास में आए ये हर साल।
बहनें इस दिन फूले नही समाती,
सजाके लाती ख़ुशियों का थाल।।
इन कच्चे धागों का यह ऐसा पर्व,
बहन-भाईयों पर करते सब गर्व।
सुरक्षा का वचन देता है हर भाई,
जब बंध जाती राखी यह कलाई।।
घेवर व गुजिए घर बनाते मिठाई,
साथ बैठकर खाते बहनें व भाई।
राखी पर मिलते है सभी परिवार,
बुलाते है सब अपनें बेटी-जवाई।।
मनभावन राखी लाती सब बहन,
चाँद-सितारे सी चमके ये जहान।
राखी की लाज ये भईया निभाएँ,
बहनों को देता उपहार मूल्यवान।।
साहित्य और संस्कृति को संरक्षित और प्रोत्साहित करने के लिए सामूहिक प्रयास की आवश्यकता होती है। आपके द्वारा दिया गया छोटा-सा सहयोग भी बड़े बदलाव ला सकता है।
सहयोग कीजिएरचनाएँ खोजने के लिए नीचे दी गई बॉक्स में हिन्दी में लिखें और "खोजें" बटन पर क्लिक करें