अमर प्रेम (कविता)

यह प्रेम अमर, अडिग, अविरल,
तेरे नाम में समर्पित जल,
यह दीप सदा जलेगा प्रिय,
तेरे स्मरण का होगा फल।

मिट्टी से उठा यह आकाश,
तेरे चरणों का हो विश्वास,
यह श्वास तेरे गीतों में,
बहेगी जैसे शांत प्रवाह।

कभी न विचलित, कभी न क्षीण,
यह प्रेम अटल, यह हृदय दीन,
सृष्टि के हर कण में है बसी,
तेरे लिए यह धरा अधीन।

जैसे बूँद सागर में समा जाए,
तेरा नाम हृदय में बस जाए,
कभी ना टूटे ये बंधन,
सदा ही प्रेम तुझसे जुड़ जाए।

जैसे सूरज संग दिन का मेल,
वैसे ही तू संग मेरा खेल,
इस प्रेम में है आकाश का विस्तार,
जिसमें समाई सारी ये धरा अपरंपार।

तेरा नाम ही अब मेरी धड़कन,
तुझसे ही जीवन का हर अर्पण,
सजीव है, दिव्य है यह प्रेम,
जग में गूँजे तेरा ही स्वर हर क्षण।


लेखन तिथि : 2024
यह पृष्ठ 497 बार देखा गया है
यह कविता प्रेम की अनंत गहराई और समर्पण को दर्शाती है, जहाँ प्रेमी का अस्तित्व पूरी तरह से प्रिय के नाम में समाहित हो जाता है।
×

अगली रचना

माँ भाषा हिंदी


पिछली रचना

अजेय
कुछ संबंधित रचनाएँ


इनकी रचनाएँ पढ़िए

साहित्य और संस्कृति को संरक्षित और प्रोत्साहित करने के लिए सामूहिक प्रयास की आवश्यकता होती है। आपके द्वारा दिया गया छोटा-सा सहयोग भी बड़े बदलाव ला सकता है।

            

रचनाएँ खोजें

रचनाएँ खोजने के लिए नीचे दी गई बॉक्स में हिन्दी में लिखें और "खोजें" बटन पर क्लिक करें