अमरता (कविता)

है तो मिट्टी की ही मूरत
कच्ची मिट्टी की।
उम्र की धूप में तपी
दु:खों की आँच में पकी
है तो मिट्टी की ही मूरत!

यह आपका है प्यार
कि लगता है
रंग-रोगन लगने से आया है
इसमें निखार
वरना क्या है कि
एक ठोकर में टूट सकती है यह
या गलना ही है इसे
किसी के आँसुओं में भीगकर

है तो मिट्टी की ही मूरत
कच्ची मिट्टी की।

इसके बाहर भी है क्या कोई अमरता!


यह पृष्ठ 186 बार देखा गया है
×

अगली रचना

सुंदर चीज़ें शहर के बाहर हैं


पिछली रचना

आँकड़ों का सच
कुछ संबंधित रचनाएँ


इनकी रचनाएँ पढ़िए

साहित्य और संस्कृति को संरक्षित और प्रोत्साहित करने के लिए सामूहिक प्रयास की आवश्यकता होती है। आपके द्वारा दिया गया छोटा-सा सहयोग भी बड़े बदलाव ला सकता है।

            

रचनाएँ खोजें

रचनाएँ खोजने के लिए नीचे दी गई बॉक्स में हिन्दी में लिखें और "खोजें" बटन पर क्लिक करें