अंगारों को यूँ जिनके सीने में धड़कते देखा है (नज़्म)

अंगारों को यूँ जिनके सीने में धड़कते देखा है,
मेहनत कशी से वक्त फिर उनको बदलते देखा है।
ये राह आसाँ तो नहीं पर लेना तुमको दम नहीं,
चिंगारी से भी हमने सहरा को सुलगते देखा है।
यूँ चाहे सर्दी का सितम हो या गर्दिश का साया हो,
विरानी में भी हमने फूलों को महकते देखा है।
दुश्मन नहीं तेरा कोई तू ही तेरे ख़िलाफ़ है,
तारीक रातों में ही जुगनू को चमकते देखा है।
गर तिश्नगी दिल में भरी तो सावन की फिर बात क्या,
हमने यहाँ बादल को बे-मौसम बरसते देखा है।
मंज़िल की तलाशों में मशक़्क़त यूँ मुसल्सल रख 'सुराज',
नाज़ुक जलधारों से चट्टानों को पिघलते देखा है।


  • विषय :
लेखन तिथि : 2024
यह पृष्ठ 197 बार देखा गया है
×

अगली रचना

मंज़िल पर हूँ


पिछली रचना

कहो जो है दिल में बात


इनकी रचनाएँ पढ़िए

साहित्य और संस्कृति को संरक्षित और प्रोत्साहित करने के लिए सामूहिक प्रयास की आवश्यकता होती है। आपके द्वारा दिया गया छोटा-सा सहयोग भी बड़े बदलाव ला सकता है।

            

रचनाएँ खोजें

रचनाएँ खोजने के लिए नीचे दी गई बॉक्स में हिन्दी में लिखें और "खोजें" बटन पर क्लिक करें