अनोखा स्वप्न (कविता)

हर उदासी की,
एक कहानी होती है।
जिसे पढ़ना, सब पसंद करते हैं।
भोगना नहीं।
हर कहानी में एक दर्द होता है!
जो भले हृदय में न हो,
पर, आँखों मे होता है।
जिसे देखना सब चाहते हैं,
पाना नहीं।
यूँ तो ज़िन्दगी कट ही जाती है,
वैभव और सम्पन्नता के बीच।
या,
दुःखों के महासागर में।
पर, एक टिश!
जो,
जीवन पर्यंत कुरेदती है उन घावों को,
जिसे हमने जन्मा था।
उन यादों का आना तो आसान होता है;
पर, रोकना नहीं!


रचनाकार : प्रवीन 'पथिक'
लेखन तिथि : 1 अक्टूबर, 2023
यह पृष्ठ 260 बार देखा गया है
×

अगली रचना

ख़ामोश ज़िन्दगी


पिछली रचना

मर्म-स्मृतियाँ
कुछ संबंधित रचनाएँ


इनकी रचनाएँ पढ़िए

साहित्य और संस्कृति को संरक्षित और प्रोत्साहित करने के लिए सामूहिक प्रयास की आवश्यकता होती है। आपके द्वारा दिया गया छोटा-सा सहयोग भी बड़े बदलाव ला सकता है।

            

रचनाएँ खोजें

रचनाएँ खोजने के लिए नीचे दी गई बॉक्स में हिन्दी में लिखें और "खोजें" बटन पर क्लिक करें