अंतर्मन की खोज (कविता)

खोज रहा हूँ ख़ुद को भीतर,
मौन लहर में गूँज समाई।
भाव शिलाएँ चुपचाप खड़ीं,
बूँद-बूँद रसधार बहाई॥

अंतःपुर की जाली झाँके,
स्मृतियों की धूप-सलाई।
छाँव घनी कुछ रहस्य बोए,
संशय की परछाईं आई॥

कल्पनाओं के नभ में उड़ता,
यथार्थ कहीं पर मौन खड़ा।
एक छोर पर प्रश्न सजे हैं,
उत्तर का दीपक कौन जला?

मन के विस्तृत सागर तट पर,
लहरें हैं कुछ मद्धम, कुछ तीव्र।
डूब रही चाहत की कश्ती,
बह निकलीं आकांक्षाएँ जीव॥

सपनों की चादर चीर रहा हूँ,
वेदनाओं के शूल बिछे।
कभी लगा मैं तृप्त बहुत हूँ,
कभी लगा मैं रिक्त बहे॥

भीतर दीपक जलता पाया,
चिंतन की लौ काँप रही।
मैं ही पथ हूँ, मैं ही राही,
मंज़िल मुझमें झाँक रही॥


लेखन तिथि : 23 मार्च 2025
यह पृष्ठ 221 बार देखा गया है
×

अगली रचना

ये ज़माना


पिछली रचना

लिखूँ तो मैं लिखूँ क्या
कुछ संबंधित रचनाएँ


इनकी रचनाएँ पढ़िए

साहित्य और संस्कृति को संरक्षित और प्रोत्साहित करने के लिए सामूहिक प्रयास की आवश्यकता होती है। आपके द्वारा दिया गया छोटा-सा सहयोग भी बड़े बदलाव ला सकता है।

            

रचनाएँ खोजें

रचनाएँ खोजने के लिए नीचे दी गई बॉक्स में हिन्दी में लिखें और "खोजें" बटन पर क्लिक करें