अपनों का दिल तोड़ के बाबा
क्यों आए घर छोड़ के बाबा
पैसा पैसा माँग रहे हो
पैसे से मुँह मोड़ के बाबा
क्या ढूँडा था क्या पाया है
अपना आप निचोड़ के बाबा
किस से रिश्ता जोड़ रहे हो
सब से रिश्ता तोड़ के बाबा
जग में जिन के कारन आए
क्या पाया उन्हें छोड़ के बाबा
धागा तोड़ के देख लिया है
देखो फिर उसे जोड़ के बाबा
जिस तन्हाई के हो आशिक़
वो न मिले मुँह मोड़ के बाबा
ये जग है पत्थर की कलाई
देखो इस को मरोड़ के बाबा
अगली रचना
छोड़ जा साथ मगर मेरी दुआ तू ले जापिछली रचना
साहित्य और संस्कृति को संरक्षित और प्रोत्साहित करने के लिए सामूहिक प्रयास की आवश्यकता होती है। आपके द्वारा दिया गया छोटा-सा सहयोग भी बड़े बदलाव ला सकता है।
सहयोग कीजिएरचनाएँ खोजने के लिए नीचे दी गई बॉक्स में हिन्दी में लिखें और "खोजें" बटन पर क्लिक करें