अश्क आँखों में कब नहीं आता,
लोहू आता है जब नहीं आता।
होश जाता नहीं रहा लेकिन,
जब वो आता है तब नहीं आता।
सब्र था एक मोनिस-ए-हिज्राँ,
सो वो मुद्दत से अब नहीं आता।
दिल से रुख़्सत हुई कोई ख़्वाहिश,
गिर्या कुछ बे-सबब नहीं आता।
इश्क़ को हौसला है शर्त अर्ना,
बात का किस को ढब नहीं आता।
जी में क्या क्या है अपने ऐ हमदम,
पर सुख़न ता-ब-लब नहीं आता।
दूर बैठा ग़ुबार-ए-'मीर' उस से,
इश्क़ बिन ये अदब नहीं आता।
साहित्य और संस्कृति को संरक्षित और प्रोत्साहित करने के लिए सामूहिक प्रयास की आवश्यकता होती है। आपके द्वारा दिया गया छोटा-सा सहयोग भी बड़े बदलाव ला सकता है।
सहयोग कीजिएरचनाएँ खोजने के लिए नीचे दी गई बॉक्स में हिन्दी में लिखें और "खोजें" बटन पर क्लिक करें