अठारह दिन (कविता)

न अक्षौहिणी सेनाएँ
न सहस्र कोटि हाथी
मुझे लड़नी पड़ती है
अपने से ही लड़ाई।

कभी भी
कभी तक
कोई समय निश्चित नहीं
जीत-हार कुछ तय नहीं
पहले से कोई तैयारी नहीं।

मैं कटता हूँ, मैं जुड़ता हूँ
मैं मरता हूँ, मैं जीवित होता हूँ।

खन-खन तेग़ चलता है
छप छप छप तलवार
बज्र, बुर्ज़, बरछा, तगाड़ी
छर- छर भर जाता है ख़ून
कविताओं पर।

याद है आपको
पिछली बार तो
अठारह दिन तक
लगातार चला था युद्ध।


रचनाकार : बद्री नारायण
यह पृष्ठ 221 बार देखा गया है
×
आगे रचना नहीं है


पिछली रचना

घर
कुछ संबंधित रचनाएँ


इनकी रचनाएँ पढ़िए

साहित्य और संस्कृति को संरक्षित और प्रोत्साहित करने के लिए सामूहिक प्रयास की आवश्यकता होती है। आपके द्वारा दिया गया छोटा-सा सहयोग भी बड़े बदलाव ला सकता है।

            

रचनाएँ खोजें

रचनाएँ खोजने के लिए नीचे दी गई बॉक्स में हिन्दी में लिखें और "खोजें" बटन पर क्लिक करें