आवारा परदेशी (गीत)

मै आवारा परदेशी हूँ, मेरा नही ठिकाना रे,
ओ मृग नयनों वाली सुन ले, मुझसे दिल न लगाना रे।

जब तीर नज़र का किसी जिगर
को पार कभी कर जाता है,
प्यार मुहब्बत में बेचारा
चैन नही फिर पाता है।
घुट-घुट फिर जीना होता है, पड़ता अश्क़ बहाना रे,
ओ मृग नयनों वाली सुन ले, मुझसे दिल न लगाना रे।

इस दिल का उस दिल से कोई
नाता जब जुड़ जाता है,
तब इक पल की दूरी रखना
भी मुश्किल पड़ जाता है।
मैं परदेशी मुझे कभी घर, होगा वापस जाना रे,
ओ मृग नयनों वाली सुन ले, मुझसे दिल न लगाना रे।

वापस घर जब मैं जाऊँगा
अपने नेक इरादों से,
तब तुमको दर्द मिलेगा प्रिय
उन क़समों उन वादों से।
सूना-सूना फिर दिल होगा, जग होगा वीराना रे,
ओ मृग नयनों वाली सुन ले, मुझसे दिल न लगाना रे।


लेखन तिथि : जून, 2021
यह पृष्ठ 192 बार देखा गया है
×
आगे रचना नहीं है


पिछली रचना

मेरा सावन सूखा सूखा
कुछ संबंधित रचनाएँ


इनकी रचनाएँ पढ़िए

साहित्य और संस्कृति को संरक्षित और प्रोत्साहित करने के लिए सामूहिक प्रयास की आवश्यकता होती है। आपके द्वारा दिया गया छोटा-सा सहयोग भी बड़े बदलाव ला सकता है।

            

रचनाएँ खोजें

रचनाएँ खोजने के लिए नीचे दी गई बॉक्स में हिन्दी में लिखें और "खोजें" बटन पर क्लिक करें