बदली नहीं उदासी (कविता)

कविता कहाँ दशक की दासी,
अस्सी-नब्बे क्या देखै जनगण की देख उदासी
वोट हमारा राज किसी का ठगे देश के वासी
परिवारों के हित की ख़ातिर क़ौम चढ़ गई फाँसी
क़ाबिज़ हुए दबंग व्याख्या स्वयं हुई मीरासी
संविधान मातहत न्याय को बना दिया चपरासी
तालाबों में पानी सूखा बोतल मिलें पचासी
गिरवी हुए किसान लोकसंघर्ष हुए संन्यासी
संसाधन की लूट व्यवस्था निश्चित करै निकासी
मालगुज़ारी मार मसीहा दूर देश मधुमासी
पिछलग्गू विचारधारा की कढ़ी हो गई बासी
सदी बदलती क्या देखै जब बदली नहीं उदासी।


यह पृष्ठ 296 बार देखा गया है
×

अगली रचना

पानी में नबूवत


पिछली रचना

जनगणित
कुछ संबंधित रचनाएँ


इनकी रचनाएँ पढ़िए

साहित्य और संस्कृति को संरक्षित और प्रोत्साहित करने के लिए सामूहिक प्रयास की आवश्यकता होती है। आपके द्वारा दिया गया छोटा-सा सहयोग भी बड़े बदलाव ला सकता है।

            

रचनाएँ खोजें

रचनाएँ खोजने के लिए नीचे दी गई बॉक्स में हिन्दी में लिखें और "खोजें" बटन पर क्लिक करें